UP Kasturba Gandhi School Vacancy 2025: यूपी के सभी जिलों में उच्चीकृत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में कुल 1200 शिक्षिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू

UP Kasturba Gandhi School Vacancy 2025: यूपी के सभी जिलों में उच्चीकृत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में कुल 1200 शिक्षिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। जैसा की आपको पता होगा कि यूपी के सभी माध्यमिक विद्यालयों को उच्चीकृत विद्यालयों में बदला जा रहा हैं, जिसमें छात्राओं को 12वीं तक की पढ़ाई की जाएँगी, इसके लिए सभी यूपी के कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षिका की भर्ती की जाएँगी जो कि संविदा के आधार पर किया जाएँगा।

UP Kasturba Gandhi School Vacancy 2025 के लिए सिर्फ यूपी राज्य के महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगें और बात करें शैक्षणिक गोग्यता की तो पद अनुसार उच्चीकृत विद्यालयों शिक्षिका पद के लिए न्यूनतम स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य हैं और बात करें शिक्षिका पद के मासिक सैलरी की तो न्यूनतम 23 से 30 हजार तक दिया जाएँगा। इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए इस लेख को पूरी तरह फॉलो करें।

विभाग का नामजिला बेसिक शिक्षा, अधिकारी
लेख का नामयूपी कस्तूरबा गाँधी स्कूल भर्ती 2025
लेख के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसंविदा बेस जॉब (Contract)
पद का नामशिक्षिका पद
कुल पद1200+ पद
विद्यालय की संख्या746
जॉब लोक्शनउत्तर-प्रदेश
शैक्षणिक योग्यतापद अनुसार
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
जिला ऑफिसियल वेबसाइटJila Name.nic.in
  • आवेदन आरम्भ की तिथि:- आरंभ चालू
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- जिला वाइज
  • न्यूनतम उम्र सीमा- 25 वर्ष
  • प्रधानाचार्य पद के लिए न्यूनतम आयु- 30 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा- 45 उम्र
  • निःशुल्क
  • लेकिन आवेदन शुल्क की जगह दो अतिरिक्त सफेद खाली लिफापे में नाम, पता और 42-42 का डाक-टिकट चिपकना अनिवार्य हैं।
पद का नामशैक्षणिक योग्यतामासिक सैलरी
9वीं से 10वीं के शिक्षिकाकिसी-भी प्राप्त बोर्ड से निम्नलिखित विषय के साथ स्नातक और बीएड होना अनिवार्य हैं। 23 हजार (लगभग)
11वीं से 12वीं के शिक्षिकाकिसी-भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से MA का डिग्री होना अनिवार्य हैं। 23 हजार (लगभग)
लेखाकारकॉमर्स स्ट्रीम में स्नातक और MS ऑफिस में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए। 12,100 रुपया
लेब असिस्टेंटमान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। 6,498 रुपया
कार्यालय लिपिक1. माध्यमिक शिक्षा परिषद् यूपी द्वारा आयोजित 12वीं पास या इसके बराबर कोई अन्य कोर्स किया हो।
2. माध्यमिक शिक्षा परिषद् यूपी से उत्तीर्ण के अलावे केंद्र या राज्य द्वारा स्थापित बोर्ड या संस्था से 10वीं और 12वीं पास परिक्षा में पृथक विषय के रूप कंप्यूटर साइंस को लिया गया हो।
अथवा
कंप्यूटर साइंस में डिग्री डिप्लोमा/डिग्री और कंप्यूटर में हिन्दी टाइपिंग में 25 वर्ड प्रति वर्ड और इंग्लिश में 30 वर्ड प्रति मिनट टाइपिंग करना अनिवार्य हैं।
12,430 रुपया
चौकीदार8वीं क्लास पास अनिवार्य ओर रात्रि में विद्यालय में निवास अनिवार्य एवं कार्य करने में पूरी तरह सक्षम हो।6,325 रुपया
चपरासी8वीं क्लास पास अनिवार्य ओर रात्रि में विद्यालय में निवास अनिवार्य एवं कार्य करने में पूरी तरह सक्षम हो।6,325 रुपया
रसोइया8वीं क्लास पास अनिवार्य ओर रात्रि में विद्यालय में निवास अनिवार्य एवं कार्य करने में पूरी तरह सक्षम हो।5,693 रुपया
UP Kasturba Gandhi School Vacancy downlaod notification 2025

UP Kasturba Gandhi School Vacancy 2025 :जिला वाइज भर्ती विवरण

जिला का नामआवेदन की अंतिम तिथिनोटिफिकेशन Pdf
कौशाम्बी20 जून 2025
चित्रकूट10 जून 2025Telegram Channel
  • पद के अनुसार आपकी शैक्षणिक योग्यता पूर्ण होनी चाहिए।
  • उच्चीकृत कस्तूरबा गाँधी बालिका स्कूल शिक्षिका पद के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकतें हैं।
  • उम्मीदवार को आवेदन के साथ सभी योग्यता और अनुभव प्रमाण-पत्र सेल्फ अटेस्टेड के साथ संग्लन करना जरूरी हैं।
  • उम्मीदवार एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन हर एक पद के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकतें हैं।
  • आधा-अधूरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएँगा।
  • विभाग भर्ती से संबंधित नियम और शर्त में कभी-भी बदलाव करती हैं, इसके लिए किसी-भी तरह का नियम का उलंघन का नहीं किया जाएँगा।
  • उम्मीदवार का चयन के बाद आपको किसी भी कस्तूरबा विद्यालय में ज्वाइन करवा सकती हैं।
  • चौकीदार, चपरासी और रसोइया पद के लिए चयन के बाद स्कूल में ही रात्रि को निवास करना होगा।
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • बीएड और MA मार्कशीट
  • कंप्यूटर प्रमाण-पत्र
  • अनुभव प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • कलर पासपोर्ट फोटो
  • 42-42 के दो डाक-टिकट
  • अन्य

UP Kasturba Gandhi School Vacancy 2025 : चयन प्रकिया

  1. इस पद के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकतें हैं।
  2. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय शिक्षिका पद के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किया जाएँगा और चौकीदार, चपरासी और रसोइयां पद का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएँगा।
  3. यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थी का अंक समान होता हैं तो, ऐसे में ऐसे अभ्यर्थी का ज्यादा महत्त्व दिया जो उम्र में बढ़े हैं।
  4. और यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थी का अंक और उम्र समान होता हैं तो, ऐसे में नाम के अल्फाबेट के आधार पर चयन किया जाएँगा।
  5. ऐसे अभ्यर्थी जिनके कहें पर टीचिंग का अनुभव हैं तो ऐसे उम्मीदवार को भी चयन प्रक्रिया में लाभ मिलेंगी।
  6. चयन प्रक्रिया के दौरान अपने पास सभी जरूरी दस्तावेज को रखना अनिवार्य हैं।
  • सबसे पहलें सही-सही आवेदन फॉर्म को भरना हैं, इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज के फोटोकॉपी को सेल्फ अटेस्टेड के साथ आवेदन फॉर्म के संग्लन करना हैं।
  • आवेदन के साथ तो एक्स्ट्रा लिफापा में 42-42 रुपया का डाक-टिकट लगाना हैं, जिसपर उम्मीदवार का नाम और भेजने का पता लिखना हैं।
  • आवेदन पूरी तरह कम्प्लेट करने के बाद, अपने जिलें के CDPO कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पते पर स्पीड -पोस्ट के माध्यम से अंतिम तिथि से पहलें भेजना अनिवार्य हैं।
  • आवेदन करने का तरीका पूरी तरह से ऑफलाइन हैं, किसी भी तरह से आधा-अधूरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएँगा।
Download NotificationClick Here
Join Telegram ChaneelClick Here
Up All DistrictClick Here

FAQ. उच्चीकृत कस्तूरबा गाँधी बालिका भर्ती से जुड़ी सवाल और जबाब-

Q. यूपी उच्चीकृत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में पदों की संख्या कितनी हैं?

Ans:- यूपी उच्चीकृत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में पदों की संख्या 1200 से अधिक रखीं गई हैं।

Q. यूपी उच्चीकृत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में शिक्षिका पदों के लिए मासिक सैलरी कितनी होगी?

Ans:- यूपी उच्चीकृत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में शिक्षिका पदों के लिए मासिक सैलरी लगभग 30 हजार तक होगी।

Q. आप अपने जिला का भर्ती कैसे देखें?

Ans:- यदि आपको जानना हैं कि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में शिक्षिका पद के लिए भर्ती कब आ रही तो, आप गूगल क्रोम में टाइप करें अपने जिला का नाम और उसके बाद .nic.in लिख कर सर्च करें, इसके आपके जिला का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें, इसके बाद नोटिफिकेशन और रिक्रूटमेंट वाले ऑप्शन में क्लिक करके भर्ती की जानकारी लें सकतें हैं या सभी जिला के भर्ती की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

More Latest Update-

NISDE Anganwadi Supervisor Recruitment 2025

Indian Air Force Group C Vacancy 2025

Leave a Comment