Indian Airport Traffic Control Vacancy 2025: दिल्ली सफदरजंग हवाई अड्डा में निकली ट्राफिक कण्ट्रोल की भर्ती

Indian Airport Traffic Control Vacancy 2025: दिल्ली सफदरजंग हवाई अड्डा में निकली ट्राफिक कण्ट्रोल की भर्ती। भारतीय एयर इंडिया से और सफदरजंग हवाई अड्डा, नई दिल्ली में Air Traffic Control (वायु यातायात नियंत्रण) पदों पर कुल 309 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, जिसका ऑनलाइन की अंतिम तिथि 24 मई 2025 रखा हैं और उम्मीदवार का अधिकतम आयु सीमा 27 आयु रखीं गई हैं।

Indian Airport Traffic Control पद के लिए यदि शेक्षिणक योग्यता की बात करें तो, भौतिक और गणित विषय के साथ तीन वर्ष का B.sc का डिग्री होना अनिवार्य हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारिक से पहलें नीचे दिएँ ऑफिसियल लिंक को फॉलो करके आवेदन कर सकतें हैं।

विभाग का नामAirports Authority of India
Name of the Articleसफदरजंग हवाई अड्डा, नई दिल्ली वायु यातायात नियंत्रण भर्ती
Type of Articleजॉब पोस्ट
पद का नामवायु यातायात नियंत्रण
जॉब लोक्शननई दिल्ली
कुल पद309
आवेदन की अंतिम तिथि24 मई 2025
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
हेल्पलाइन नम्बर7353014448
योग्यतातीन वर्ष B.sc कोर्स
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.aai.aero
  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा- 27 वर्ष
  • आवेदन आरम्भ की तिथि- 25 अप्रैल 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 24 मई 2025
  • UR/OBC/EWS:- 1000 रुपया
  • ST/SC/PWD/Female और AAI से एक वर्ष अपरेंटिस का कोर्स वाले उम्मीदवार:- कोई फीस नहीं
Indian Airport Traffic Control Vacancy 2025 : Post Details
पद का नामUREWSOBCSCSTTOTAL
वायु यातायात नियंत्रण12530725527309
पद का नामयोग्यतामासिक वेतन
वायु यातायात नियंत्रणभौतिक, गणित विषय के 3 वर्षीय साइंस का डिग्री होनी अनिवार्य हैं।
या

1. किसी-भी विषय के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य हैं।
2. आवेदक के 10वीं और 12वीं की न्यूनतम डिग्री होनी अनिवार्य हैं और किसी वर्ग में इंग्लिश विषय में पास होना भी अनिवार्य हैं।
40,000 रुपया (लेवल 1)

Indian Airport Traffic Control Vacancy 2025 : Exam Pattern

PART-A

SubjectsMarks
English Language20
General Intelligence / Reasoning15
General Aptitude / Numerical Ability15
General Knowledge / Awareness10

PART-B

60 Questions from basics of Physics and Mathematics in concept and application, at 10+2 (60 Marks)

  • कुल प्रश्न- 120
  • कुल अंक- 120
  • समय- 120 मिनट
  • भाषा- हिंदी / इंग्लिश

नोट- लिखित परीक्षा में नेगेटिव अंक नहीं रखा गया हैं, मतलब गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटा जाएँगा।

Indian Airport Traffic Control Vacancy 2025 : चयन प्रक्रिया
  • CBT बेस लिखित परीक्षा
  • मेडिकल जाँच
  • उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट
  • मेरिट लिस्ट
Indian Airport Traffic Control Vacancy 2025 : आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • अनुभव प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • NCL प्रमाण-पत्र
  • EWS प्रमाण-पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबरईमेल ID
  • अन्य

Indian Airport Traffic Control Vacancy 2025 : ऑनलाइन प्रक्रिया

Step1: सबसे पहलें अपना बेसिक जानकारी भरके अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी हैं।

Step 2: सफलता रजिस्ट्रेशन करने के यूजर आईडी और पासपोर्ट के माध्यम से लॉगिन करना हैं।

Step 3: लॉगिन के बाद अपना सभी जानकारी सही भरने के बाद अपना फॉर्म फिलअप करने की प्रक्रिया करना हैं।

Step 4: इनके बाद आपने सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करना हैं और अंत में अपना फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करना हैं।

Step 5: अंत में फाइनल फीस जमा ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना और अपना प्रिंट आउट अपने पास संभाल करके रखना हैं।

Online ApplyRegistration | Login
Download English NotificationClick Here
Download Hindi NotificationClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

Bihar Board 11th Admission 2025

RRB ALP New Vacancy 2025

Jawaharlal Nehru Krishi VishwaVidyalaya Jabalpur Recruitment 2025

Leave a Comment