Jawaharlal Nehru Krishi VishwaVidyalaya Jabalpur Recruitment 2025: MP जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में तृतीय, चतुर्थ श्रेणी की कुल 59 पदों पर सीधी भर्ती

Jawaharlal Nehru Krishi VishwaVidyalaya Jabalpur Recruitment 2025: MP जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में तृतीय, चतुर्थ श्रेणी की कुल 59 पदों पर सीधी भर्ती, जिसकी ऑफलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 मई 2025 तक रखीं गई और आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष रखीं गई हैं।

MP Jabalpur Group C, D Bharti के लिये महिला पुरुष दोनों आवेदन कर सकतें हैं और यदि बात करें शैक्षणिक योयता की तो मान्यता बॉर्ड से 10वीं पास, ITI और पद अनुसार ड्राइविंग लायसेंस एवं 5 वर्ष का गाड़ी चलाने का अनुभव होना चाहिए। सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए इस लेख को फॉलो करें।

Name of the Articleजबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में तृतीय, चतुर्थ श्रेणी भर्ती
Type of Articleजॉब पोस्ट
पद का नामतृतीय, चतुर्थ श्रेणी भर्ती
राज्यबिहार
कुल पद59
आवेदन की अंतिम तिथि16 मई 2025
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
योग्यतान्यूनतम 10वीं पास/ITI एवं अनुभव
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.jnkvv.org
पद का नामकेटेगरी
वाहन चालक सह मैकेनिकUR- 800 रुपया
ST/SC/OBC एवं दिव्यांगजन- 400 रुपया
स्किल्ड स्पोर्ट स्टाफUR- 400 रुपया
ST/SC/OBC एवं दिव्यांगजन- 200 रुपया

पेमेंट जमा का तरीका:– आवेदक आवेदन शुल्क किसी राष्टीयकृत डिमांड ड्राफ्ट ”जवाहर नेहरू कृषि विश्वविद्यालय” के नाम से आवेदन पत्र के साथ संग्लन करके भेजना अनिवार्य हैं।

  • नोटिफिकेशन जारी की तिथि:- 07 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 16 मई 2025
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 वर्ष (16 मई 2025 तक)
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 40 वर्ष
  • सभी उम्मीदवार को आयु में 3 वर्ष का छूट दिया जाएँगा।

वाहन चालक (सीधी भर्ती):-

केटेगरीपद संख्या
UR3
SC2
ST2
OBC3
EWS1
Total11

वाहन चालक (सीधी भर्ती-बैकलॉग):-

केटेगरीपद संख्या
SC1
ST3
Total4

स्किल्ड स्पोर्ट स्टाफ (सीधी भर्ती):-

केटेगरीओपनमहिलाकुल
UR9413
SC527
ST639
OBC7411
EWS314
कुल योग301444
पद नामशैक्षणिक योग्यतामासिक वेतन
वाहन चालक1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या इसके बराबर कोई कोर्स।
2. RTO द्वारा जारी LMV & HMV का वैध ड्राइविंग लायसेंस होना अनिवार्य हैं।
3. समिति द्वारा की जानी वाली व्यहारिक कौशल परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा।
4. किसी मान्यता संस्थान में गाड़ी चलाने का 5 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य हैं।

वांछनीय
1. एक वर्ष का वाहन चलाने / रखरखाव संबंधित ITI प्रमाण-पत्र अथवा
2. गाड़ी रीपेयरिंग / मेकेनिक कार्य का अनुभव।
21,700 रुपया
स्किल्ड स्पोर्ट स्टाफमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य अथवा ITI पास होना अनिवार्य। 18,000 रुपया
Jawaharlal Nehru Krishi VishwaVidyalaya Jabalpur (M.P) Recruitment 2025 : जरूरी दस्तावेज
  • 10वीं मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • ITI प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • अनुभव प्रमाण-पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • अन्य
Jawaharlal Nehru Krishi VishwaVidyalaya Jabalpur (M.P) Recruitment 2025 : चयन प्रक्रिया
  • विभाग द्वारा उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएँगा।
  1. किसी भी प्रकार से आधा-अधूरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएँगा।
  2. अंतिम तारिक के बाद का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएँगा।
  3. सभी जरूरी दस्तावेज आवेदन की अंतिम तारिक से पहलें का बना होना चाहिए।
  4. इंटरव्यू के दौरान किसी-भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएँगा।

Jawaharlal Nehru Krishi VishwaVidyalaya Jabalpur (M.P) Recruitment 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से भरा जाएँगा। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म के डिमांड ड्राफ के साथ सेल्फ अटेस्टेड सभी जरूरी दस्तावेज को संग्लन करना अनिवार्य हैं।

पूर्ण लिफापा बंद आवेदन को अंतिम तारिक 16 मई 2025 से पहले आवेदन पत्र कुल सचिव, जवाहर नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर-482004 मध्य-प्रदेश के पतें में भेजना अनिवार्य हैं।

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Read More-

Bihar Tola Sevak Vacancy 2025

RRB ALP New Vacancy 2025

Leave a Comment