Purnea University UG Admission Online Apply (Session 2025-29): पूर्णिया यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक में नामांकन के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी गए हैं, जिसकी ऑनलाइन आवेदन इस तारीक से इस तारीक तक चलेंगी। ऐसे छात्र-छात्रा जिन्होंने 12वीं वर्ष 2025 में पास की हो और वह ऐसे छात्र-छात्रा जो पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत अपना नामांकन लेना चाहते हैं तो अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से जरूर आवेदन करें।
Purnea University UG Admission Online Apply (Session 2025-29): Notification Overview
Name of University | पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया |
Name Of Post | अंडर ग्रजुऐट न्यू नामांकन 2025 |
Online Start Date | 14 June 2025 |
Mode Of Apply | Online |
Course Name | B.A, B.sc, B.com |
Total Seat | 62,644 |
Official Website |
Purnea University UG Admission Online Apply (Session 2025-29): Important Dates
- ऑनलाइन आरंभ की तिथि:- 14 June 2025
- ऑनलाइन की अंतिम तिथि:- 23 june 2025
Purnea University UG Admission Online Apply (Session 2025-29): Application Fees
- UR/OBC/EWS:- 600 रुपया
- ST/SC:- 300 रुपया
Purnea University UG Admission Online Apply (Session 2025-29): योग्यता
यदि कोई अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किसी-भी डिवीज़न से किएं हैं तो आप पूर्णिया यूनिवर्सिटी में अपना नामांकन के ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।
Purnea University UG Admission Online Apply (Session 2025-29): आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज
- 10वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- 12वीं मार्कशीट और प्रोविजनल
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल id
- अन्य
Purnea University UG Admission Online Apply (Session 2025-29): ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले पूर्णिया यूनिवर्सिटी के जन समर्थ के ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना हैं।
स्टेप 2. इसके बाद New Registration में क्लिक करके अपना बेसिक जानकारी भरके आगे बढ़ना हैं।
स्टेप 3. अगला पेज में आपको कोर्स की जानकारी की दी जाएँगी, आप जिस कोर्स को करना चाहतें हैं, उस कोर्स के सामने Apply Now में क्लिक करना हैं।
स्टेप 4. फिर एक नया पेज ओपन होगा, सभी जरूरत कॉलम को सही-सभी फील करना हैं फिर आगे बढ़ना हैं।
स्टेप 5. अगला पेज में अपना शैक्षणिक योग्यता का विवरण और विषय का जानकारी भरना हैं।
स्टेप 6. अगला स्टेप में अपना स्ट्रीम, विषय और जिस कॉलेज में नामांकन लेना चाहतें हैं उसका चयन करें अधिकतम 7 कॉलेज और 2 जिला का ही कॉलेज चयन कर सकतें हैं।
स्टेप 7. नियम और शर्त पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
स्टेप 8. अगला पेज में अपना सभी जरूरत दस्तावेज जो अपलोड करना हैं।
स्टेप 9. इसके बाद अंत में फीस को पेमेंट करके अपना प्रिंट आउट अपने पास संभाल करके रखना हैं।
Purnea University UG Admission Online Apply (Session 2025-29): Important Links
Online Apply | Registration | Login |
Official Website | Click Here |
More Latest Update-
Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025